अवध विवि का 30 वां दीक्षांत समारोह 4 अक्टूबर को, तैयारी के लिए 23 समितियां गठित

Aug 27, 2025 - 19:25
 0  3
अवध विवि का 30 वां दीक्षांत समारोह 4 अक्टूबर को, तैयारी के लिए 23 समितियां गठित
अवध विवि में दीक्षान्त समारोह को लेकर समितियों के संयोजकों के साथ बैठक करते कुलसचिव विनय कुमार सिंह

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 वें दीक्षांत समारोह की आयोजन के तहत बुधवार को कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलसचिव विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समितियो के संयोजकों के साथ बैठक आयोजित की गई।  

    तीसवां दीक्षांत समारोह आगामी 4 अक्टूबर को होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह के भव्य आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में 23 समितियां गठित की गई है। इन गठित समितियां में समस्त संकाय अध्यक्ष, निदेशक, प्रोफेसर, वित्त अधिकारी, एवं शिक्षकों के साथ उप कुलसचिव सहायक कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपा गया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने सभी समिति के संयोजकों से कार्य दायित्व संबंधी प्रक्रिया को शीघ्र तैयार कर प्रस्ताव सौंपने को कहा है, जिससे समयबद्ध तरीके से तैयारी की जा सके। इस बैठक में संकायअध्यक्ष प्रो एस एस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, सी के मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो फर्रुख जमाल, प्रो गंगाराम मिश्र, प्रो विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो. एसके राय ज्यादा प्रो शैलेंद्र कुमार प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो तुहीना वर्मा आदि मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0