Bank Holiday: 11 से 17 अगस्त तक कहां-कहां हैं बैंक बंद

Bank Holiday: 11 से 17 अगस्त 2025 के बीच बैंकों में स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी समेत कई छुट्टियां रहेंगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार के वीकेंड क्लोजिंग भी शामिल हैं। इस हफ्ते किस-किस दिन बैंक रहेंगे, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Bank Holiday: बारिश शुरू होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। अगस्त के महीने में त्योहारों की भरमार शुरू हो जाती है। इस हफ्ते स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, जैसे त्योहार आ रहे हैं। इसके अलावा बैंकों में दूसरा और चौथा शनिवार को छुट्टी रहती है। इसके साथ ही रविवार को बैंक बंद रहते हैं। रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त के लिए कुल 15 बैंक छुट्टियां घोषित की हैं। जिनमें नेशनल और लोकल फेस्टिवल्स शामिल हैं। यहां देखिए किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
ध्यान रखें कि क्षेत्रीय और स्थानीय जरूरतों के कारण भारत के कई राज्यों में छुट्टियाँ अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से उनकी छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहां ब्रांच में ताला लटका मिले।
इस हफ्ते बैंक छुट्टियों की लिस्ट
13 अगस्त 2025 (बुधवार)
मणिपुर की राजधानी इंफाल में बैंक पैट्रियट दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष / जन्माष्टमी समारोह की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
16 अगस्त 2025 (शनिवार)
कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर अहमदाबाद (गुजरात), आइजोल (मिजोरम), भोपाल और रांची (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़ (यूटी), चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान), कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), शिलांग (मेघालय), जम्मू और श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में बैंक बंद रहेंगे।
17 अगस्त (रविवार)
17 अगस्त को रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं।
बैंक बंद होने पर ये सुविधाएं रहेंगी चालू
ऑनलाइन बैंकिंग - इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से लेन-देन जारी रख सकते हैं।
ATM और UPI - कैश निकासी और ट्रांजैक्शन सामान्य रूप से चलते रहेंगे।
NEFT/RTGS - जिस दिन बैंक की छुट्टी रहती है, उस दिन प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है।
चेक क्लीयरेंस - नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत वीक वाले दिन क्लीयर नहीं होगा।
What's Your Reaction?






