Rules of ITR 2025: क्या 18 साल से छोटे बच्चों को भी भरना होता है ITR? आइए जानते हैं इनकम टैक्स विभाग के नियम और छूट के तरीके

Income Tax Rules: भारत में आयकर नियम बताते हैं कि आयकर उम्र नहीं, बल्कि कमाई पर निर्भर करता है। 18 साल से ऊपर के युवाओं को अपनी आय पर ITR भरना आवश्यक है, जबकि नाबालिगों की कमाई माता-पिता की आय में जोड़ी जाती है…
Minor Income Tax Rules In India: हमारे देश में काफी लोग सोचते हैं कि टैक्स सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों को भरना पड़ता है,लेकिन ऐसा नहीं है। आयकर विभाग के नियम बताते हैं कि टैक्स भरने में असल मायने उम्र के नहीं, बल्कि आपकी कमाई के होते हैं। खासकर तब, जब बात 18 साल से ऊपर या नीचे उम्र के बच्चों की हो। क्या उन्हें भी आयकर रिटर्न (ITR) भरना पड़ता है? आइए,आसान शब्दों में जानते हैं नियम।
अगर किसी 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के युवा की कमाई आयकर छूट सीमा से ऊपर है, तो उसे खुद अपने नाम से ITR भरना होगा। इस स्थिति में उसकी आय को माता-पिता की आय में नहीं जोड़ा जाएगा। वहीं, अगर बच्चा 18 साल से कम उम्र का है,तो उसकी कमाई ज्यादातर मामलों में माता-पिता की आय में जोड़ दी जाती है। इसे क्लबिंग ऑफ इनकम कहा जाता है। इसके बाद माता-पिता की कुल आय पर टैक्स लगाया जाता है। हालांकि, अगर बच्चे की सालाना कमाई ₹1,500 या उससे कम है,तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगता।
इन इनकम पर ITR जरूरी?
वहीं अगर नाबालिग बच्चा किसी अपनी प्रतिभा, जैसे कला, खेल या टीवी शो में भाग लेकर कमाई करता है, तो उस आय पर अलग से रिटर्न फाइल करना पड़ सकता है। ऑनलाइन कमाई के मामले में भी नियम वही हैं जो ऑफलाइन कमाई पर लागू होते हैं। चाहे इनकम ट्यूशन से हो, फ्रीलांसिंग, निवेश या किसी काम से, अगर वो तय सीमा से ऊपर है, तो ITR जरूरी है।
इसके अलावा,ऐसे बच्चों के लिए PAN कार्ड बनवाना भी जरूरी होता है ताकि वे वैधानिक रूप से अपनी आय घोषित कर सकें। माता-पिता या अभिभावक उनके लिए PAN कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में 31 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से कम आयु के 4800 से अधिक नाबालिगों ने अपना आईटीआर दाखिल किया है।
What's Your Reaction?






