सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ भारत-अमेरिकी रक्षा सहयोग : विदेश मंत्रालय

Aug 15, 2025 - 16:05
 0  1
सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ भारत-अमेरिकी रक्षा सहयोग : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को द्विपक्षीय संबंधों का एक अहम स्तंभ बताया है। भारत ने गुुरुवार को कहा कि दोनों देश अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को लगातार मज़बूत कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग सभी क्षेत्रों में मज़बूत हुआ है और रक्षा खरीद प्रक्रिया स्थापित प्रक्रियाओं के तहत जारी है।
   साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन इस माह के अंत में अलास्का में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आधारभूत रक्षा समझौतों पर आधारित भारत-अमेरिकी रक्षा साझेदारी द्विपक्षीय रिश्तों का अहम स्तंभ है और यह सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। हमें आश है कि अगस्त माह के मध्य में अमेरिकी रक्षा नीति टीम दिल्ली आएगी। वहीं इस माह के अंत में कार्य-स्तर पर 2+2 इंटरसेशनल बैठक आयोजित करने पर भी बातचीत जारी है। उन्होंने कह किदोनों देशों के रिश्ते साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत जन-से-जन संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने आशा जताई कि यह साझेदारी आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ती रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0