यूपीपीएससी ने 1,516 प्रवक्ता पदों पर शुरू की भर्ती

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय इंटर कॉलेजों और विशेष संस्थानों में प्रवक्ता पदों के लिए भर् शुरू कर दी है। इसके तहत कुल 1,516 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 अगस्त से 12 सितंबर तक है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ बीएड या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता होना जरूरी है। इसके लिए आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।
पदों का विवरण:
पुरुष शाखा (शिक्षण) – 777 पद
महिला शाखा (शिक्षण) – 694 पद
स्पर्श दृष्टिबाधित विद्यालय (विशेष शिक्षक) – 43 पद
जेल प्रशिक्षण विद्यालय (प्राध्यापक वर्ग) – 2 पद
आवेदन की प्रमुख तिथियां
शुरुआत: 12 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2025
What's Your Reaction?






