जल्द करें आवेदन, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Aug 16, 2025 - 14:17
Aug 19, 2025 - 23:13
 0  3
जल्द करें आवेदन, नहीं तो पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली: आर्मी वेलफेयर सोसायटी में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के पदों पर आवेदन करने कि अंतिम तिथि आज है, ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जिनकी आयु 40 से 45 वर्ष के बीच है, जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 20, 21, 22 और 23 सितंबर को कराई जाएगी। टीजीटी व पीजीटी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकोंके साथ बीएड की डिग्री पूरा करना जरूरी हैत्र जबकि पीआरटी के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीएलएड या दो वर्षीय डीएलएड की डिग्री होना आवश्यक है।

 इस तरह करें आवेदन 

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.awesindia.com पर जाकर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करें। अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जन्मतिथि के प्रमाण-पत्र को दर्ज करें। इसके बाद जरूरी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। अब निर्धारित 385 परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी जरूर निकाल लें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0