12वीं के बाद यहां से करें एआई कोर्स

Aug 16, 2025 - 14:28
Aug 19, 2025 - 23:12
 0  3
12वीं के बाद यहां से करें एआई कोर्स

नई दिल्ली। एआई कोर्स कर यदि आप अपनी रचनात्मकता को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन पोर्टल के साथ कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों से सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स करने से आपको नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे।

 आईआईटी मद्रास ने छात्रों के लिए स्वयं पोर्टल पर एआई पर आधारित पांच ऑनलाइन कोर्स की शुरु किया है। इन कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के छात्र शामिल हो सकते हैं। कोर्सों की अवधि 25 से 45 दिन निर्धारित की गई है। इसके अलावा आप 12वीं के बाद आईआईटी हैदराबाद से बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में एडमीशन ले सकते हैं। वहीं आईआईटी मंडी से डेटा साइंस एंड एआई कोर्स में भी आप शामिल हो सकते है। यह दो साल का कोर्स चार सेमेस्टर में विभाजित है।

 आप स्वयं पोर्टल के अलावा स्किल इंडिया से भी एआई कोर्स कर सकते हैं। साथ ही कोर्सेराए हार्वर्डए और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कोर्स में भी शामिल हो सकते हैं। इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एआई व एमएल कोर्स फ्री में उपलब्ध है। साथ ही इन कोर्स को पूरा करके आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0