असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार एएओ के कुल 350 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें एससी के लिए कुल 51, एसटी के लिए 28, ओबीसी के लिए 91, ईडब्ल्यूएस के लिए 38 और सामान्य वर्ग के लिए कुल 142 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो आज से सक्रिय कर दी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर 8 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
What's Your Reaction?






