अयोध्या: गोकशी का प्रयास विफल: खंडासा थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू

अयोध्या, अचल वार्ता। जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के बकचुना जंगल में गोकशी का प्रयास विफल हुआ। मवेशी चराने वालों ने ग्रामीणों को जंगल में कुछ लोगों द्वारा गोवंश को पकड़ने की सूचना दी।
ग्रामीणों ने जंगल के बाहर एक मोटरसाइकिल के पास खड़े युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम मनीष निवासी पाकड़ पुर बताया। उसने बताया कि वह सिधारी बाजार निवासी संतोष कुमार, खण्डासा के गुड्डू और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आया था।
ग्रामीणों के पूछने पर मनीष ने कहा कि उसे अन्य लोगों की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों के कहने पर वह उन्हें खोजने गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।
ग्रामीणों को बेतवा नाले के पास जंगल में एक गाय रस्से से बंधी मिली। वहां लकड़ी का ठिहा, गोवंश की हड्डियां, मल-मूत्र और जबड़े भी पड़े थे। यह स्थान पहले भी गोकशी के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर और चौकी प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। और कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
What's Your Reaction?






