सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में अधीक्षक की नियुक्ति के बाद सुधार की पहल

Aug 21, 2025 - 16:21
 0  114
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में अधीक्षक की नियुक्ति के बाद सुधार की पहल

अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में अधीक्षक की नियुक्ति के बाद सुधार की पहल शुरू हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की गई है। नए अधीक्षक डॉ. आनंद सिन्हा ने पदभार संभालते ही अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अधीक्षक ने अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है और अस्पताल के अंदर दवा का छिड़काव कराया है।

स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी नाराजगी जताई है और उन्हें सही समय पर ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। अधीक्षक ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। आपको बता दें कि डॉ. आनंद सिन्हा हैरिंग्टनगंज से स्थानांतरित होकर मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ. आनंद सिन्हा ने पदभार संभालते ही अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0