लखनऊ: सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल न कर थमाया UPS का झुनझुना, इसलिए शिक्षक को करना पड़ रहा शिक्षक दिवस पर उपवास- विजय कुमार बंधु

लखनऊ। NMOPS के आह्वान पर शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे देश का शिक्षक व कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करेगा।
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पूरे देश का शिक्षक, 5सितंबर को पुरानी पेंशन की बहाली के लिए उपवास करेगा। सरकार से देश का शिक्षक व कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है। किंतु सरकार पुरानी पेंशन बहाल न कर UPS का झुनझुना थमा दिया है। शिक्षकों को मजबूर होकर उपवास करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार शिक्षक की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करे।
NMOPS के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ NPS व UPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करे। उपवास के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे देश में सभी से संवाद व बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है।
NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार ने कहा कि देश का अर्द्धसैनिक बल का जवान हो या फिर सफाई कर्मचारी या फिर अधिकारी, सभी चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करे क्योंकि अब NPS से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
What's Your Reaction?






