साधन सहकारी समिति अमानीगंज पर बड़ी मशक्कत के बाद बटी यूरिया खाद

Aug 21, 2025 - 15:15
 0  55
साधन सहकारी समिति अमानीगंज पर बड़ी मशक्कत के बाद बटी यूरिया खाद

अयोध्या जिले के साधन सहकारी समिति अमानीगंज में 3:00 बजे रात से ही किसानों की लाइन लग गई और बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी नियत समय से खाद का वितरण जैसे ही शुरू हुआ खंडासा पुलिस की मौजूदगी के बाद भी किसानों के आक्रोश के चलते खाद का वितरण रुक गया और सचिव तथा पुलिस के लोग वितरण बंद करके बैठे रहे। लगभग 3 घंटे तक खाद का वितरण बंद रहा और किसान भूखे प्यासे लाइन में खड़े रहें जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत कोटिया के पूर्व प्रधान बिंदेश्वरी सिंह और जागरूक किसान शिव प्रताप शुक्ला पूरे गंगा शुक्ल धमसा दीन रावत पाडे का पुरवा पूर्व बीडीसी अशोक कुमार ऊर्फ पप्पू और कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा किसानों को समझा बूझा कर स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खाद का वितरण शुरू करवाया सचिव जय प्रकाश मिश्रा ने 266रूपये पचास पैसे में खाद किसानों को वितरित की गई और समुचित रूप से उपलब्ध खाद का वितरण किया गया साधन सहकारी समिति अमानीगंज के अंतर्गत कोटिया और मोहम्मदपुर दो न्याय पंचायत जुड़ी है जिसमें कोटिया और मोहम्मदपुर अमानीगंज विकासखंड की बड़ी ग्राम पंचायतों में से हैं। इस प्रकार अमानीगंज समिति पर दो न्याय पंचायत क्षेत्र के लोग जुड़े हैं इस भीषण समस्या को देखते हुए बिंदेश्वरी सिंह ने क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानु पासवान से आग्रह किया और विधायक चंद्रभानु पासवान ने दूरभाष पर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जिसके बाद समित के सचिव ने जानकारी दी की एक ट्रक खाद के लिए उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में किसानों की समस्या का निराकरण करने के कोटिया पूर्व प्रधान बिंदेश्वरी सिंह ने जिला कृषि अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक ट्रक खाद भेज दी गई है दूसरी ट्रक खाद के लिए भी निर्देश जारी कर दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0