हापुड़ में पिकअप हटाने को लेकर खूनी संघर्ष, कार सवार तीन युवक लाठी-डंडों से गंभीर घायल

हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में पिकअप हटाने को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदला। लाठी-डंडों से हमला, तीन युवक गंभीर घायल, चार नामजद पर केस दर्ज।

Jan 27, 2026 - 18:25
Jan 27, 2026 - 18:58
 0  2
हापुड़ में पिकअप हटाने को लेकर खूनी संघर्ष, कार सवार तीन युवक लाठी-डंडों से गंभीर घायल

हापुड़, अचल वार्ता। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी हटाने को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक जानलेवा हमले में बदल गया। इस घटना में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रास्ता रोक रही पिकअप बनी झगड़े की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को गांव भटियाना निवासी भारत तोमर अपने दोस्तों नितिन और आदित्य के साथ कार से दादरी की ओर जा रहे थे। जब वे गांव बड़ौदा सिहानी में खलील की डेरी के सामने पहुंचे, तो सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी रास्ते में बाधा बन रही थी।

युवकों ने पिकअप हटाने को कहा, जिस पर वहां मौजूद राहीव नामक युवक ने गाली-गलौच शुरू कर दी।

फोन कर बुलाए साथी, लाठी-डंडों से किया हमला

आरोप है कि राहीव ने फोन कर अपने साथी आबिद, सानू और तुल्ले को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में चारों आरोपियों ने मिलकर कार सवार युवकों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमलावरों ने भारत तोमर के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि नितिन और आदित्य को भी गंभीर चोटें आईं। तीनों युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े।

ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर फरार

घटना होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना हाफिजपुर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गांव में तनाव का माहौल

 घटना के बाद गांव बड़ौदा सिहानी में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1