पटना : स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी बड़ी सौगात

Aug 16, 2025 - 09:12
 0  0
पटना : स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी बड़ी सौगात

संवाददाता पटना । स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रारंभिक परीक्षा की फीस केवल 100 रुपये होगी, जबकि मुख्य परीक्षा पूरी तरह मुफ्त रहेगी।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ के जरिए करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना है। इसी कारण अब सभी आयोगों द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस एक समान कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि आर्थिक बाधाएं युवाओं के सपनों के आड़े न आएं और वे बिना चिंता के प्रतियोगिता में आगे बढ़ सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0