पटना : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 से

संवाददाता पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का विरोध हो था है, इसी को लेकर 17 अगस्त से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा निकलेगी। यह यात्रा 1 सितंबर को समाप्त होगी।
मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां के मतदाताओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि 17 अगस्त से शुरू हो रही वोटर अधिकार यात्रा भारत के लोकतंत्र और आपके पहले संवैधानिक हक को बचाने कि लड़ाई है। यह यात्रा बिहार को जोड़ती हुई 16 दिन और 1300 किलोमीटर की वोटर अधिकार यात्रा में साथ आएं, हाथ बटाएं। करीब 17 दिनोंतक चलने वाली यह यात्रा सबसे पहले 17 अगस्त को सासाराम, रोहतास से निकलेगी, जो 18 को देव दोह, अंबा-कुटुंबा और 19 को हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज पहुंचेगी।
20 को एक दिन के ब्रेक के बाद 21 को तीज मोहाली दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से फिर यात्रा निकलेगी, जो 22 को चंदन बाग चौक, मुंगेर, 23 को कुर्मला चौक, बरारी, कटिहार और 24 को खुश्कीवान, कटिहार से पूर्णिया पहुंचेगी। 25 को एक दिन ब्रेक के बाद फिर यात्रा 26 को हुसैन पौक, सुपौल से निकलेगी, जो 27 को गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा, 28 को रीगा रोड, सीतामढ़ी, 29 को हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया और 30 को एकमा चौक, एकमा विधानसभा, छपरा पहुंचेगी। 31 को फिर ब्रेक और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त हो जाएगी।
What's Your Reaction?






