अयोध्या राजा: विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग व विशिष्ट हस्तियां

अचल वार्ता,अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य और अयोध्या राज परिवार के अगुआ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, जिन्हें प्यार से "पप्पू भैया" की अंतिम यात्रा रविवार दोपहर बाद चार बजे राजसदन से शोकाकुल माहौल में निकली। उनका शनिवार देर रात निधन हो गया था। राजसदन से निकली अंतिम यात्रा रामपथ होते हुए सरयू घाट जायेगी।
अंतिम यात्रा में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, हनुमानगढ़ी के संत राजू दास, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल है। इससे पहले यह लोग राज सदन पहुंचे और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए सरयू घाट ले जाया जाएगा, जहां जल समाधि दी जाएगी। अयोध्या के स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उनके अंतिम दर्शन के लिए मौजूद हैं।
What's Your Reaction?






