जालोर : यजमान द्वारा प्रायश्चित कर्म एवं कुटीर हवन का हुआ आयोजन

Aug 24, 2025 - 19:31
 0  0
जालोर : यजमान द्वारा प्रायश्चित कर्म एवं कुटीर हवन का हुआ आयोजन

जालोर , राजस्थान । शहर के गणेश चौक स्थित नवनिर्मित (जीर्णोद्वार) गणपति मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार गणेश चतुर्थी को ब्रह्मलीन शांतिनाथ महाराज के दिव्य आशीष एवं पावन प्रेरणा से आयोजित होगी।

  श्री गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश रामावत ने बताया कि शहर के गणेश चौक स्थित गणपति मन्दिर का जीर्णोद्वार कर नव निर्माण हुआ है जिसमें ब्रह्मलीन शांतिनाथ महाराज के दिव्य आशीष एवं पावन प्रेरणा से बुधवार (गणेश चतुर्थी) को भगवान श्री गणपति, पद्मावती एवं वरुणदेव की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ढोल धमाकों व तोप गर्जना के साथ आयोजित होगी। रविवार दोपहर में पंडित प्यारेलाल शर्मा ने पूजा अर्चना एवं मंत्रोंच्चारण के साथ यजमान द्वारा स्थापित होने वाली मूर्तियों की पूजा करते हुये प्रायश्चित कर्म एवं कुटीर हवन करवाया गया। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे शहर में उत्साह का वातावरण बना हुआ है साथ ही कार्यक्रम की तैयारिया पूर्ण हो गई है। मंदिर को अत्यंत आकृषित सजाने का कार्य किया जाकर फूलों व लाइटिंग से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतु विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग–अलग जिम्मेदारी देकर कार्य समितियों का गठन किया गया।

तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में आज होंगे ये कार्यक्रम 

तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ आज सोमवार प्रातः 6.19 से मंगलाचरण एवं कन्या पूजन के साथ जलयात्रा प्रारम्भ होगी, जलाशय पर वरुण पूजन, कलश पूजन, मार्ग में क्षेत्रपाल पूजन मंडप में कलश स्थापना, कन्याओं को भोजन एवं दक्षिणा दान तत्पश्चात 9.30 बजे से 11 बजे तक गणेश गौरी के साथ मंडप प्रवेश, मण्डपांग गणपति पूजन, पुण्यहवाचन, मण्डप में पीठस्थ गौर्यादि षोडश मातृका, वर्षोधारा, मण्डपांग वास्तु, योगिनी, क्षेत्रपाल प्रधान वेदी पर प्रधान देवता की स्वर्ण मूर्ति एवं यंत्र का अग्नित्युत्तारण पूर्वक

स्थापना पूजन सहित मण्डप, द्वार एवं कुण्ड पूजन, अरणि मंथन द्वारा अग्नि स्थापना, ग्रह स्थापना एवं पूजन जलाधिवास धान्याधिवास ग्रह होम एवं सायंकालिक पूजन तथा आरती के साथ आज सोमवार का कार्यक्रम आयोजित होगा। 

151 कन्याओ द्वारा निकाली जायेगी जलयात्रा

समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश रामावत ने बताया कि जलयात्रा प्रभारी डॉ कृष्णा अरोड़ा के नेतृत्व में 151 कन्याओं द्वारा गणेश चौक स्थित गणपति मन्दिर से शुरू होकर सांडबाव पर कलश में जल भरकर सुभाष मार्केट, घांचियों की पिलानी, तिलक द्वार, जालंधरनाथ धर्मशाला, सूरजपोल, पूरा मौहल्ला एवं गांधी चौक होते हुये पुनः गणपति मन्दिर पर जलयात्रा का विसर्जन होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0