काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को दी शिकस्त, शिवम मावी का दिखा जलवा

उत्तर प्रदेश टी -20 लीग के दूसरे मैच में काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 50 रनों से शिकस्त देकर मैच को अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, हालांकि शुरुआती दौर में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, रनों के लिए भी जूझना पड़ा रहा था। इसी दौरान टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पूरे मैच की दिशा बदल दी। शिवम महज 19 गेंदों में हॉफ सेंच्युरी पूरी की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मैच में शिवम ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 257 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह छक्के लगाए। 14वें ओवर में 88/6 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए मावी ने शिवा सिंह के साथ आठवें विकट के लिए 87 रन जोड़े और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
मावी तब बल्लेबाजी करने आए जब काशी का स्कोर 14वें ओवर में 88/6 था। इसके तीन गेंद बाद ही अरनव बल्यांन आउट हो गए. इसके बाद मावी ने शिवा सिंह के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। शिवा 17 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर लौटे, जबकि मावी पारी की आखिरी गेंद पर वासु वत्स का शिकार बने। मावी के अलावा कप्तान करण शर्मा ने 19 गेंदों पर 39 की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत काशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। वहीं गोरखपुर की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। महज दो रन पर ही उसकी ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद आर्यन जुयाल (12), विजय यादव (13) और आकाशदीप नाथ (34 रन) ने कुछ रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम पर रनगति का दबाव बढ़ता गया. वहीं प्रिंस यादव ने 29 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 49 रन बनाए, मगर दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. नतीजतन पूरी टीम 19.1 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में शिवम मावी ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि अटल बिहारी ने केवल 13 रन खर्च कर तीन शिकार किए. कार्तिक यादव ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया।
What's Your Reaction?






