निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार, विराट कोहली और कुलदीप यादव ने महाकाल के किए दर्शन

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होगा। विराट कोहली और कुलदीप यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद।

Jan 18, 2026 - 13:01
Jan 24, 2026 - 22:45
 0  2
निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार, विराट कोहली और कुलदीप यादव ने महाकाल के किए दर्शन

उज्जैन, अचल वार्ता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। टीम के खिलाड़ी इंदौर पहुंचकर अभ्यास सत्र में जुट चुके हैं और रणनीति के साथ-साथ फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी आध्यात्मिक संबल लेते भी नजर आए। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। शनिवार तड़के दोनों खिलाड़ी सुबह 4 बजे आयोजित होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की।

आरती के बाद विराट कोहली और कुलदीप यादव ने बाबा महाकाल को जल अर्पित किया और जीत की कामना की। मंदिर समिति की ओर से दोनों खिलाड़ियों को बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट किया गया। इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

विराट कोहली के लिए खास है इंदौर का मैच

यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए जहां सीरीज के लिहाज से बेहद अहम है, वहीं विराट कोहली के लिए व्यक्तिगत रूप से भी खास माना जा रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में कोहली का अब तक का रिकॉर्ड उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। यहां खेली गई चार पारियों में वह कुल 99 रन ही बना सके हैं और अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से इस बार कोहली का बल्ला बड़ी पारी खेलेगा।

बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है पिच

भारतीय टीम का मनोबल इस समय ऊंचा है और खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में पूरी ताकत झोंकने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। होलकर स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जिससे एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

टीम प्रबंधन और खिलाड़ी दोनों ही इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आध्यात्मिक आस्था और कड़ी मेहनत का यह संगम मैदान पर कितना असर दिखाता है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0