IND vs AUS 2nd ODI: एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड बनाएंगे? एडिलेड वनडे में किंग कोहली रच सकते हैं इतिहास

IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड ओवल के मैदान पर साल 1975 से वनडे मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस मैदान पर तीन वनडे शतक नहीं लगा सका है. विराट कोहली के पास यह महारिकॉर्ड बनाने का मौका है. जानिए एडिलेड में वो कौन से दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Oct 22, 2025 - 16:59
Nov 10, 2025 - 16:16
 0  1
IND vs AUS 2nd ODI: एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड बनाएंगे? एडिलेड वनडे में किंग कोहली रच सकते हैं इतिहास

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी. सभी की निगाहें इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी. एडिलेड का मैदान कोहली के लिए बेहद खास रहा है, जहां उन्होंने अपने करियर की कई यादगार पारियां खेली हैं. इस मैदान पर कोहली के आंकड़े जबरदस्त हैं. खास बात ये है कि जब वो दूसरे वनडे में यहां उतरेंगे तो उनके निशाने पर 2 खास रिकॉर्ड रहने वाले हैं. कोहली का बल्ला चल गया तो यहां नया कीर्तिमान बनेगा.

दरअसल, वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में हुआ था, जिसमें कंगारू टीम ने बाजी मारी थी. पर्थ में बिना खाता खोले आउट होने वाले कोहली अब एडिलेड में कुछ बड़ा करने के मूड में हैं. अगर इस मैच में उनके बल्ले से शतक निकलता है, तो वह न सिर्फ टीम इंडिया को बढ़त दिला सकते हैं, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम भी कर सकते हैं.

पहला रिकॉर्ड- विराट के पास एडिलेड वनडे में इतिहास रचने का सुनहरा मौका

एडिलेड के मैदान पर विराट इतिहास रच सकते हैं. उन्होंने एडिलेड ओवल में 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 65 के औसत से 975 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक भी लगाए. जिनमें 2 वनडे और तीन टेस्ट शतक शामिल हैं. अब अगर कोहली दूसरे वनडे में यहां सेंचुरी पूरी कर लेते हैं तो वह एडिलेड में तीन वनडे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इतिहास में यहां आज तक कोई भी तीन वनडे सेंचुरी नहीं लगा पाया है.

एडिलेड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)-8 शतक

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)-7 शतक

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-7 शतक

डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया)-5 शतक

विराट कोहली (भारत)-5 शतक

दूसरा रिकॉर्ड- कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका

अगर विराट एडिलेड में एक और शतक लगाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर किसी एक मैदान में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय वह इंग्लैंड के जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पांच शतक लगाए थे. अब कोहली के पास एडिलेड में छठा शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका है.

IND vs AUS 2nd ODI की डिटेल्स

मैदान– एडिलेड ओवल, ऑस्ट्रेलिया.

तारीख– 23 अक्टूबर 2025. (गुरुवार)

मैच शुरू होगा– सुबह 9:00 बजे. (भारतीय समय अनुसार)

टॉस होगा– सुबह 8:30 बजे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0