कुमारगंज अस्पताल में डॉक्टर की योग्यता पर सवाल, अस्पताल में मचा हड़कंप

Aug 13, 2025 - 20:23
 0  433
कुमारगंज अस्पताल में डॉक्टर की योग्यता पर सवाल, अस्पताल में मचा हड़कंप

अचल वार्ता,मिल्कीपुर ,अयोध्या।

सुल्तानपुर सीमा पर स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में एक चिकित्सक द्वारा अपनी योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है। अस्पताल में तैनात डॉ. अरविंद मौर्य, जिनकी डिग्री एमडी फार्मा बताई जा रही है, अपने ओपीडी के नेम प्लेट पर "एमबीबीएस एमडी जनरल फिजिशियन" लिखवा रहे हैं।

  इस अस्पताल में अमेठी, सुल्तानपुर, मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र और रुदौली से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। रोजाना 400 से 500 मरीजों की ओपीडी होती है। मरीज इस उम्मीद से आते हैं कि उन्हें एमडी जनरल फिजिशियन द्वारा बेहतर इलाज मिलेगा।

  डॉ. मौर्य अपनी असली योग्यता छिपाकर गंभीर बीमारियों का भी इलाज कर रहे हैं। मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर देते हैं। आरोप है कि वे अपनी आय बढ़ाने के लिए बाहर की दवाइयां और जांचें भी अधिक लिख रहे हैं।

जब अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवि पाण्डेय से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में अस्पताल में किसी भी एमडी जनरल फिजिशियन की तैनाती नहीं है।

 धीरे-धीरे मरीजों और उनके परिजनों को यह बात समझ में आ रही है कि अस्पताल में एमडी जनरल फिजिशियन मौजूद नहीं है। तो बेहतर इलाज कहां से संभव है।

- उमा शंकर तिवारी 

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 3
Sad Sad 0
Wow Wow 1