लखनऊ : कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, शिक्षकों को तोहफा
लखनऊ, अचल वार्ता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। लोकभवन में आयोजित हुई इस बैठक में कुल 32 प्रस्तावों में से 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में सरकार ने प्रदेश के लगभग 15 लाख शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सीय सुविधा का तोहफा दिया है। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े अहम फैसले भी लिए गए। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों को अब कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। यह सुविधा आयुष्मान योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
जबकि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले लगभग तीन लाख शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षकों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार का यह फैसला उसी दिशा में एक बड़ा और अहम कदम है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0