इजरायल के पीएम व राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

यरूशलम। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इजरायल और भारत दो मजबूत लोकतंत्र हैं, जो इतिहास, नवाचार और गहरी दोस्ती से जुड़े हैं। दोनों देशों ने मिलकर अब तक बहुत कुछ हासिल किया है और हमारी साझेदारी का सबसे अच्छा दौर अभी आना बाकी है। वहीं इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत की जनता को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत की दोस्ती इजरायल को और मजबूती देगी।
उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि हमारे देशों के रिश्ते और गहरे हों और हम जल्द ही अपने सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी देख सके। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अज़ार ने नई दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
What's Your Reaction?






