ईरान-अमेरिका तनाव: USS अब्राहम लिंकन तैनात, तेहरान की कड़ी चेतावनी

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने USS अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में नौसैनिक स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया। ईरान ने दी कड़ी चेतावनी

Jan 29, 2026 - 10:34
 0  1
ईरान-अमेरिका तनाव: USS अब्राहम लिंकन तैनात, तेहरान की कड़ी चेतावनी

तेहरान, अचल वार्ता।

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने मध्य पूर्वी समुद्री क्षेत्र में बड़ा सैन्य कदम उठाया है। अमेरिका ने पुष्टि की है कि उसका एक शक्तिशाली नौसैनिक स्ट्राइक ग्रुप, जिसकी अगुवाई एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन कर रहा है, को मध्य पूर्व के जलक्षेत्र में तैनात कर दिया गया है।

यह तैनाती ऐसे समय हुई है, जब ईरान ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने उसके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की, तो उसका जोरदार और व्यापक जवाब दिया जाएगा।

ईरान में सरकार विरोधी आंदोलन तेज

ईरान में दिसंबर के अंत से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। शुरुआत में यह आंदोलन महंगाई और आर्थिक संकट को लेकर था, लेकिन 8 जनवरी के बाद यह इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ एक बड़े जनआंदोलन में तब्दील हो गया।

कई दिनों तक ईरान के विभिन्न शहरों में भारी भीड़ सड़कों पर नजर आई। मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरानी सुरक्षा बलों ने कठोर कार्रवाई की।

18 दिन से इंटरनेट बंद, हजारों मौतों का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इंटरनेट बंद होने की स्थिति में सीधे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। ईरान में पिछले 18 दिनों से इंटरनेट शटडाउन जारी है, जिसे अब तक का सबसे लंबा ब्लैकआउट बताया जा रहा है।

अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार—

अब तक 5,848 लोगों की मौत की पुष्टि इनमें 209 सुरक्षाकर्मी भी शामिल 17,091 संभावित मौतों की जांच अभी जारी, संगठन का दावा है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है।

ट्रंप की चेतावनी, सैन्य विकल्प खुला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ईरान को चेतावनी दे चुके हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि अमेरिका क्षेत्र में एक “भारी भरकम नौसैनिक बेड़ा” भेज रहा है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

गौरतलब है कि जून में इजराइल के साथ ईरान के खिलाफ चले 12 दिन के युद्ध में अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया था। हालांकि हाल के दिनों में ट्रंप ने सीधे सैन्य कार्रवाई से थोड़ा पीछे हटने के संकेत दिए हैं, लेकिन उन्होंने इस विकल्प को पूरी तरह खारिज भी नहीं किया है।

ईरान की सख्त प्रतिक्रिया

ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी हमले का “पछतावा कराने वाला जवाब” दिया जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान अपनी सैन्य क्षमताओं पर पूरा भरोसा रखता है और किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा।

एयरक्राफ्ट कैरियर की तैनाती पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे युद्धपोत ईरान की रक्षा करने की दृढ़ता को कमजोर नहीं कर सकते।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0