जल्द समाप्त हो जाएगा रूस-यू्क्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने तेवर बदल शांति की जताई इच्छा

Aug 11, 2025 - 00:28
 0  2
जल्द समाप्त हो जाएगा रूस-यू्क्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने तेवर बदल शांति की जताई इच्छा
ट्रंप-पुतिन वार्ता में यूक्रेन के हितों को मिले महत्व: जेलेंस्की।(फाइल फोटो)

ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी इटली और यूरोपीय संघ ने यूक्रेन में शांति के अमेरिकी प्रयासों का समर्थन किया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी शांति प्रयासों का समर्थन करते हुए यूरोपीय देशों का आभार व्यक्त किया है। जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता में यूक्रेन को भी शामिल करने की मांग की है।

कीव। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, फिनलैंड और यूरोपीय संघ ने संयुक्त बयान जारी कर यूक्रेन में शांति के अमेरिकी प्रयासों का समर्थन किया है लेकिन अपेक्षा की है कि इसमें यूक्रेन और यूरोप के हितों का ध्यान रखा जाए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस संयुक्त बयान का समर्थन किया है और यूक्रेन के समर्थन के लिए यूरोपीय देशों का आभार जताया है।

पुतिन-ट्रंप की वार्ता में शामिल होना चाहते जेलेंस्की

जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट बयान में कहा है कि युद्ध का खत्म होना अच्छी बात है और वह उन सभी लोगों के आभारी हैं जो यूक्रेन और उसके नागरिकों के साथ खड़े हैं। यह एकजुटता यूरोपीय देशों के सुरक्षा हितों के लिए जरूरी है। ट्रंप और पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता की सूचना मिलने पर जेलेंस्की ने शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वार्ता में यूक्रेन को भी शामिल करने की मांग की थी।

यूक्रेन का कोई भी भूभाग न छोड़ने और युद्ध खत्म न होने की बात कही थी। लेकिन रविवार को जेलेंस्की ने संतुलित बयान देकर शांति के पक्ष में बात कही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के प्रयासों के तहत 15 अगस्त को अमेरिकी राज्य अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं।

यूक्रेनी जमीन को छोड़ना रूस को समर्थन करने जैसा: यूरोपीय देश

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन की जून 2021 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी। व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप की योजना द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी शामिल करने की थी लेकिन पुतिन के तैयार न होने से अब शुक्रवार को होने वाली वार्ता ट्रंप और पुतिन के बीच ही होगी।

यूक्रेन और उसके यूरोपीय समर्थक देशों ने कहा है कि यूक्रेनी भूमि को छोड़ने के लिए तैयार होना रूसी आक्रमण का समर्थन करने जैसा होगा जिससे गलत संदेश जाएगा और भविष्य के लिए खतरे बढ़ेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0