आसियान देशों में भारत की वैश्विक व्यापार में करीब 11 फीसदी है हिस्सेदारी : केंद्र

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि 10 से 14 अगस्त के दौरान भारत ने आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता संयुक्त समिति की 10वीं बैठक व संबंधित बैठकों की मेजबानी की। इसमें आसियान के सभी दस सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बताया गया कि आसियान देशों में भारत की वैश्विक व्यापार में करीब 11 फीसदी की हिस्सेदारी है।
सरकार की ओर से बताया गया कि इन बैठकों की सह-अध्यक्षता भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के अपर सचिव नितिन कुमार यादव और मलेशिया के निवेश, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय की उप महासचिव (व्यापार) मस्तूरा अहमद मुस्तफा ने की। संयुक्त समिति ने एआईटीआईजीए की वर्तमान में जारी समीक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे इसकी प्रभावशीलता, सुलभता और व्यापार की सुगमता से जुड़ी क्षमताओं को बढ़ाया जा सके।
साथ ही वार्ता के आठ सक्रिय दौरों में हुई प्रगति पर चर्चा की गई। एआईटीआईजीए संयुक्त समिति के तहत आठ उप-समितियों में से सात की बैठकें हुईं, जिसमें सीमा शुल्क प्रक्रिया एवं व्यापार सुविधा उप-समिति, कानूनी एवं संस्थागत मुद्दे से संबंधित उप-समिति, राष्ट्रीय उपचार एवं बाजार की सुलभता उप-समिति, स्वच्छता एवं पादप स्वच्छता उप-समिति, उत्पत्ति नियम संबंधी उप-समिति, मानक, तकनीकी विनियम एवं अनुरूपता मूल्यांकन प्रक्रियाओं से संबंधित उप-समिति और व्यापार उपचार उप-समिति शामिल हैं। एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की अगली बैठक 6-7 अक्टूबर 2025 को इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित आसियान सचिवालय में निर्धारित है और इसकी मेजबानी मलेशिया करेगा।
What's Your Reaction?






