मामूली बढ़त के साथ रुपया 87.39 प्रति डॉलर पर

Aug 15, 2025 - 21:31
 0  1
मामूली बढ़त के साथ रुपया 87.39 प्रति डॉलर पर

संवाददाता मुंबई । अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 87.39 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 87.48 पर खुला था। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क को लेकर जारी अनिश्चितता के अलावा अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को होने वाली संभावित वार्ता ने भी निवेशकों को सतर्क बनाए रखा है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.76 पर आ गया, जिससे रुपये को थोड़ा समर्थन मिला। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बाजार में बिकवाली जारी रखी। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इन सब कारकों के चलते रुपये पर सीमित लाभ देखने को मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0