नई इलेक्ट्रिक SUV मिनी कंट्रीमेन SE ए II 4 लांच

Nov 11, 2025 - 16:22
Dec 4, 2025 - 11:51
 0  2
नई इलेक्ट्रिक SUV मिनी  कंट्रीमेन  SE ए II 4 लांच

नई दिल्ली , अचल वार्ता। भारतीय बाजार में मिनी इंडिया कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मिनी कंट्रीमेन एसई ए ll4 को लॉन्च किया है। यह मॉडल पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में लाया गया है और देशभर में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

कंपनी ने बताया कि डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी। नई मिनी कंट्रीमेन एसई ए ll4 अपने डिजाइन और फीचर्स के कारण बेहद आकर्षक लगती है। इसे दो रंगों लेजेंड ग्रे और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है। इसमें जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्ल्यू ) ट्रिम, नए डिजाइन वाले बंपर, स्पॉइलर और 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसका केबिन मिनी की नई मिनिमलिस्ट डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है, जिसमें जेसीडब्ल्यू स्पोर्ट्स सीट्स, ब्लैक निट फैब्रिक डैशबोर्ड और हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं।

इस कार का मुख्य आकर्षण इसका गोलाकार ओलेड मिनी इंटरेक्शन यूनिट है, जो इंफोटेनमेंट और वाहन नियंत्रण का केंद्र है। इसमें मिनी ऑपरेटिंग सिस्टम 9, वॉयस कंट्रोल, हारमान कारडोन साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राएड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 130 केडब्ल्यू डीसी चार्जिंग की सुविधा है, जिससे सिर्फ 29 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी इसके साथ मिनी स्मार्ट एसी वॉलबाक्स चार्जर और 8 साल या 1.6 लाख किमी की बैटरी वारंटी भी दे रही है। यह एसयूवी लक्जरी और इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस का एक बेहतरीन मेल साबित हो सकती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरें दी गई हैं, जो 313 बीएचपी की पावर और 494 एनएम टॉर्क पैदा करती हैं। यह एसयूवी 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 66.45 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो 440 किमी तक की रेंज देती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0