कारोबार में दिन भर बना रहा उतार चढ़ाव, हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

संवाददाता मुम्बई । बाजारों से मिले संकेतों के बीच आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में आई बढ़त के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 57.75 अंक की मामूली तेजी के साथ 80,597.66 व 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 11.95 अंक की बढ़त के साथ 24,631.30 पर रहा। निफ्टी बैंक में तेजी रही। यह इंडेक्स 160.40 अंक की तेजी के साथ 55,341.85 पर बंद हुआ।
बैंकिंग के साथ आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंसिग सर्विसेज, फार्मा और प्राइवेट बैंक के शेयर लाभ के साथ ही आगे बढ़े। जबकि वाहन एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और उर्जा शेयर भी बढ़त के साथ ऊपर आए। लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 177.25 अंक लगभग 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 56,504.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 66.50 अंक करीब 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,547.45 पर था।
यही कारण था कि दिन भर कारोबार में उतार चढ़ाव का दौर बरकरार रहा। सुबह सेंसेक्स ने 80,625.28 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में 80,694 का उच्च और 80,490 का निम्न स्तर को छुआ। सुबह की शुरुआत में यह 43.02 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,582.93 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी-50 करीब 24,600 पर खुला और 24,664 तक पहुंच गया। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखी गई। डॉव जोन्स 1.4 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.32 फीसदी और नैस्डैक में 0.14 प्रतिशत की तेजी आई।
What's Your Reaction?






