जल्द ही नाटो और अन्य जरूरी नेताओं से होगी बात : डोनाल्ड ट्रंप

एंकोरेज, अलास्का। अलास्का के एंकोरेज में शुक्रवार को हुई शिखर वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात में कुछ प्रगति हुई है। ट्रंप ने यह भी साफ़ किया कि जब तक कोई समझौता हो नहीं जाता, तब तक उसे समझौता नहीं माना जा सकता।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, शिखर वार्ता के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही नाटो और अन्य जरूरी लोगों से बात करेंगे। साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को भी सम्मेलन के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि निर्णय उनके ऊपर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा बैठक में कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी। हालांकि हम अभी अंतिम समझौते तक नहीं पहुंचे, लेकिन इसके लिए अच्छा मौका है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को उन बातों से 'सहमत' होना होगा जिन पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनके प्रशासन के अन्य लोगों ने शुक्रवार को पुतिन के साथ चर्चा की थी।
What's Your Reaction?






