अम्बेडकर नगर : महरुआ प्रकरण की जांच ठंडे बस्ते में, अधीक्षण अभियंता खुद अपने ही आदेश से बने अनजान

अचल वार्ता,अम्बेडकर नगर। महरुआ डिवीजन का शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने अवर अभियंता अनिल कुमार वाल्मीकि, टीजी 2 रवि कुमार एवं संविदा कर्मी संजय कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध 5 अगस्त 2025 को जांच पूर्ण करने के लिए द्वि-सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें अधिशासी अभियंता संजय कुमार को अध्यक्ष व सहायक अभियंता प्रीती को सदस्य बनाकर 2 कार्य दिवसों में जांचकर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया गया लेकिन एक सप्ताह से ऊपर बीत जाने के बाद भी जांच ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ है।जब इस बारे में अधीक्षण अभियंता महोदय से संपर्क किया गया तो उनके जवाब निराले ही मिले।
अधीक्षण अभियंता का बयान
जब संवाददाता ने अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया और जानकारी ली कि आपके द्वारा महरुआ मामले में जो जांच कमेटी बैठाई गई है उसमें क्या कार्यवाही अब तक की गई तो पहले उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी ही नहीं किया गया है लेकिन बाद में जब संवाददाता ने बताया आप ही का आदेश 5 अगस्त 2025 पत्रांक संख्या.2331 को जारी किया गया है तो अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार की जबान लड़खड़ाने लगी और कहा कि अभी तक जांच हमारे पास नहीं पहुंची है तो संवाददाता ने पूंछा कि क्या जांच चल रही है तो उन्होंने बताया जांच रिपोर्ट आ जाने दीजिए तो बताता हूं।
अब सवाल यह है कि अपने ही दिए गए आदेश को कोई जिम्मेदार अधिकारी कैसे भूल सकता है। अपने ही आदेश को भूल जाना यह लापरवाही नहीं है तो क्या है। ऐसे लापरवाह जिम्मेदार अधिकारी जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त कर पाएंगे या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार का देंगे बढ़ावा ।
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में मीडिया की पैनी नजर बनी हुई है। देखना होगा कि अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।
- ब्यूरो रिपोर्ट
What's Your Reaction?






