स्पेस में हुई थी 22 साल पहले शादी लेकिन नहीं मना सके थे सुहागरात, अब जाकर खुला राज

Aug 13, 2025 - 00:10
 0  2
स्पेस में हुई थी 22 साल पहले शादी लेकिन नहीं मना सके थे सुहागरात, अब जाकर खुला राज

मास्को। अंतरिक्ष में जाना किसी ख्वाब से कम नहीं होता है। वहीं अगर यहां कोई शादी कर ले तो वह एस ऐसा होगा जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। आज से ठीक 22 साल पहले स्पेस में एक शादी रचाई गई थी, लेकिन दूल्हा-दुल्हन चाहकर भी वहां सुहागरात नहीं मना सके। बता दें 10 अगस्त 2003 को रूसी कॉस्मोनॉट यूरी मालेनचेंको ने अंतरिक्ष से शादी रचाई थी, जिसे दुनिया देखती रह गई। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सवार यूरी ने अमेरिकी दुल्हन एकातेरिना दमित्रिएव से सैटेलाइट शादी की। उनकी दुल्हन उस समय टेक्सास में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में थीं। यह दुनिया की पहली ‘स्पेस वाली शादी’ थी1

यूरी ने तब अपने स्पेस सूट के साथ बो-टाई लगाया, जिसने इसको खास बनाया। वहीं उनकी दुल्हन एकातेरिना ने ह्यूस्टन में पारंपरिक आइवरी वेडिंग ड्रेस पहनकर सबका दिल जीत लिया। नासा के कंट्रोल रूम से सैटेलाइट के जरिए यह शादी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एकातेरिना ने कहा कि यूरी भले ही स्पेस में थे, लेकिन हमारे बीच का संवाद हमें और करीब लाया। यह शागी इंसान की उसचाहत को दिखाती है जो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरी और एकातेरिना ने पहले तय किया था कि वह पृथ्वी पर 200 मेहमानों के साथशादी करेंगे, लेकिन जब यूरी का मिशन बढ़ा दिया गया तो उन्होंने तय किया कि वह इस तरीके से शादी करेंगे। ह्यूस्टन में शादी के दौरान एकातेरिना ने यूरी के कार्डबोर्ड कटआउट के साथ पोज दिया। यूरी के दोस्त एक एस्ट्रोनॉट ने कीबोर्ड पर वेडिंग मार्च बजाया। वीडियो तॉल पर उन्होंने यूरी को फ्लाइंग किस दी और यूरी ने स्पेस से प्यार भरा जवाब भेजा। दोनों पहले से ही लॉन्ग डिस्टेंस में थे। यूरी रूस में अंतरिक्ष प्रशिक्षण के लिए रहते थे, और एकातेरिना अमेरिका में।

बता दें दोनों फोन पर घंटों बातें करते थे, लेकिन जब स्पेस में उन्होंने शादी का फैसला किया तो पूरी दुनिया चौंक गई। रूस ने यूरी को इसकी इजाजत तो दी, लेकिन बाद में साफ कर दिया कि कोई और कॉस्मोनॉट ऐसी शादी नहीं कर सकता। शादी के कुछ महीनों बाद, अक्टूबर 2003 में यूरी धरती पर लौटे और अपनी दुल्हन से गले मिले।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0