यूक्रेन की सुरक्षा के साथ रूस की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का समाधान भी जरूरी : पुतिन

एंकोरेज, अलास्का। रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आयोजित हुए प्रेसवार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सहमत होते हुए कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिशि्चत होनी चाहिए, इसी के साथ ही रूस की सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी चिंताओं का भी समाधान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप से सहमत हूं कि यूक्रेन की सुरक्षा जरूरी है और हम इस पर काम करने को तैयार हैं। उन्होंने आशा जताई कि ट्रंप के साथ हुई बातचीत से यूक्रेन में शांति का रास्ता खुलेगा। उनका कहना है कि युद्ध तभी खत्म हो सकता है जब इसके "मूल कारणों" को दूर किया जाए। हालांकि पुतिन ने "मूल कारणों" से उनका क्या आशय है, यह स्पष्ट नहीं किया। वहीं ट्रंप ने बैठक के बाद कहा कि वह नाटो नेताओं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अन्य अधिकारियों को बातचीत की जानकारी देंगे। बैठक करीब तीन घंटे चली, जिसके बाद दोनों नेताओं ने प्रगति का दावा किया, लेकिन न तो युद्ध विराम की घोषणा की और न ही किसी मुद्दे पर विस्तार से बताया। पुतिन ने बातचीत को "सकारात्मक और रचनात्मक" बताया और ट्रंप का धन्यवाद किया। रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने ट्रंप के साथ बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं ट्रंप को साथ मिलकर काम करने और बातचीत में एक दोस्ताना और भरोसेमंद माहौल बनाए रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। रूसी सरकारी मीडिया ने अमेरिका में राजदूत अलेक्जेंडर डार्चीव के हवाले से कहा कि चर्चाओं के दौरान माहौल कुल मिलाकर सकारात्मक रहा। बैठक के बाद भी युद्धविराम को लेकर कोई ठोस घोषणा नहीं हुई। ट्रंप ने कहा कि वह तभी संतुष्ट होंगे जब बातचीत से युद्धविराम का रास्ता निकलेगा। वहीं पुतिन ने इस पर अपनी स्थिति साफ नहीं की और पत्रकारों के सवालों को टाल दिया।
What's Your Reaction?






