अम्बेडकरनगर : RTI एक्टिविस्ट ने अधिषाशी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर को कराया लखनऊ न्यायालय में तलब

उपरांत अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार त्रिपाठी ने अधिषाशी अभियन्ता को आदेशित भी किया कि सत्यम श्रीवास्तव को सूचना दे इसके बाद भी जानकारी न उपलब्ध कराना यह संदेह उत्पन्न कर रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामपंचायत में पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट अन्य स्थानो पर हो रहे विद्युत उपयोग का खर्च का बोझ किसके सर आना है यह तो गांव की गरीब ,किसान, मजदूर परिवार से ही वसूली होती है । इसलिए आरटीआई एक्टिविस्ट सत्यम श्रीवास्तव ने यह जानकारी करना चाहा कि ग्रामपंचायत कजपुरा के पंचायत भवन ,स्ट्रीट लाइट के मद में कनेक्शन हुआ है या नहीं यदि हुआ है तो किस माह ,तारीख में और आज तक के खर्च युनिट के बारें में और यदि कनेक्शन नहीं हुआ है तो इसके लिए जिम्मेदार ग्रामप्रधान अफसाना बानो एवं पूर्व तथा वर्तमान ग्रामपंचायत अधिकारी /सचिव से आज तक विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सवाल जबाब हुआ या कनेक्शन न होने के कारण विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ नहीं क्योंकि ये ग्रामप्रधान अफसाना बानो एवं ग्रामपंचायत अधिकारी से विद्युत विभाग के कर्मचारी ,अधिकारी आपस में मिल मिलाकर विद्युत खर्च के भुगतान हेतु सरकार से प्राप्त धन को निजी खर्च में प्रयोग कर मालामाल हो रहे है और ज्यादातर ग्रामपंचायत के पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट का विद्युत कनेक्शन न होना इस बात का जीता जागता उदाहरण है तथा बहुत से ग्रामपंचायत के पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट तथा अन्य सार्वजनिक प्रयोग के खर्च विद्युत का लोड गांव की गरीब, किसान, मजदूर पर कब तक पड़ेगा
What's Your Reaction?






