अम्बेडकरनगर : RTI एक्टिविस्ट ने अधिषाशी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर को कराया लखनऊ न्यायालय में तलब

Aug 19, 2025 - 21:38
Aug 25, 2025 - 23:14
 0  834
अम्बेडकरनगर : RTI एक्टिविस्ट ने अधिषाशी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर को कराया लखनऊ न्यायालय में तलब

अम्बेडकर नगर, अचल वार्ता। जिले के प्रत्येक विभाग में आरटीआई नियम की उड़ाई जा रही धज्जियां_ जिले के जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा ग्राम पंचायत के मूल निवासी सत्यम श्रीवास्तव जो कि आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया संगठन के अम्बेडकर नगर जिले के जिलाध्यक्ष है जिन्होने जनहित में ग्राम पंचायत के अन्तर्गत पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट के विद्युत उपयोग व कनेक्शन के विषय पर जानकारी करने हेतु आवेदन पत्र अधिषाशी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर को पंजीकृत डाक से प्रेषित किया पर विद्युत विभाग कहां जबाब देने वाला है तब सत्यम श्रीवास्तव मजबूरन अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल अकबरपुर को प्रथम अपील इस विषय का भेजा कि अधिषाशी अभियन्ता के द्वारा न तो कोई जबाब दिया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई ।

उपरांत अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार त्रिपाठी ने अधिषाशी अभियन्ता को आदेशित भी किया कि सत्यम श्रीवास्तव को सूचना दे इसके बाद भी जानकारी न उपलब्ध कराना यह संदेह उत्पन्न कर रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामपंचायत में पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट अन्य स्थानो पर हो रहे विद्युत उपयोग का खर्च का बोझ किसके सर आना है यह तो गांव की गरीब ,किसान, मजदूर परिवार से ही वसूली होती है । इसलिए आरटीआई एक्टिविस्ट सत्यम श्रीवास्तव ने यह जानकारी करना चाहा कि ग्रामपंचायत कजपुरा के पंचायत भवन ,स्ट्रीट लाइट के मद में कनेक्शन हुआ है या नहीं यदि हुआ है तो किस माह ,तारीख में और आज तक के खर्च युनिट के बारें में और यदि कनेक्शन नहीं हुआ है तो इसके लिए जिम्मेदार ग्रामप्रधान अफसाना बानो एवं पूर्व तथा वर्तमान ग्रामपंचायत अधिकारी /सचिव से आज तक विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सवाल जबाब हुआ या कनेक्शन न होने के कारण विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ नहीं क्योंकि ये ग्रामप्रधान अफसाना बानो एवं ग्रामपंचायत अधिकारी से विद्युत विभाग के कर्मचारी ,अधिकारी आपस में मिल मिलाकर विद्युत खर्च के भुगतान हेतु सरकार से प्राप्त धन को निजी खर्च में प्रयोग कर मालामाल हो रहे है और ज्यादातर ग्रामपंचायत के पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट का विद्युत कनेक्शन न होना इस बात का जीता जागता उदाहरण है तथा बहुत से ग्रामपंचायत के पंचायत भवन व स्ट्रीट लाइट तथा अन्य सार्वजनिक प्रयोग के खर्च विद्युत का लोड गांव की गरीब, किसान, मजदूर पर कब तक पड़ेगा

इसका कोई समय नहीं निर्धारित है क्योंकि विद्युत कनेक्शन व विद्युत की जानकारी करने हेतु जब सत्यम श्रीवास्तव को अधिषाशी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर को राज्य सूचना आयोग न्यायालय लखनऊ में 21अगस्त को तलब कराना पड़ गया जबकि अधिषाशी अभियंता को अधीक्षण अभियंता मण्डल राजकुमार त्रिपाठी ने जानकारी देने का आदेश भी दिया फिर भी अधिषाशी अभियन्ता ग्रामप्रधान अफसाना बानो व ग्रामपंचायत अधिकारी के किये गये भ्रष्टाचार को छिपाने और संरक्षण देने में इतने मशगूल कि अपने उच्चाधिकारी के आदेश को भी ढेंगा दिखाने का कार्य किया गया ।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0