पूर्व क्रिकेटर ने की श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की वकालत 

Aug 19, 2025 - 13:52
Aug 22, 2025 - 10:38
 0  2
पूर्व क्रिकेटर ने की श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की वकालत 
Shreyas Iyer and akash chopra (file Photo)

एशिया कप टी-20 की तैयारियों के बाच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर  को टीम में जगह मिलने की वकालत की है। पूर्व क्रिकेटर आकाश का दावा है कि हाल ही में श्रेयस ने आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि श्रेयस टीम के लिए भरोसेमंद साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांच मैचों में 243 रन बनाए और भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बीच के ओवरों में दो अर्धशतक और 79 रन की शानदार पारी खेली। उनका कहना है कि श्रेयस विपक्षी पर दबाव बनाते और सहकर्मी बल्लेबाज को राहत देते। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल-2025 का जिक्र करते हुए कहा कि श्रेयस ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 17 मैचों में 604 रन बनाए। उनका औसत 50 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 175 रहा। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की वजह से पंजाब 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा। आकाश का कहना है कि खिलाड़ियों को अक्सर टी-20 टीम में प्रवेश मिलता है। कहा कि जिस तरह से वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह सहित कई खिलाड़ियों को  मौका मिला है, वैसे ही श्रेयस को भी अवसर मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हर तरह के दबाव में रन बनाए और वह टीम के लिए अपनी उपयोगिता को भी साबित किया। हालांकि इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर ने तिलक वर्मा की तारीफ की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0