हर्षा ने जीता टेनिस सिंगल्स अंडर-14 का जीता खिताब

जयपुर। अदाणी स्पोर्ट्सलाइन की टेनिस खिलाड़ी 12 वर्षीय हर्षा देशपांडे ने पिछले सप्ताह जयपुर में आयोजित हुये ऑल इंडिया रैंकिंग चैंपियनशिप सीरीज (7) टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीता। हर्षा ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की तेजस्वी यादव को हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने गुजरात की जिया ठक्कर को हराया। जबकि सेमीफाइनल में हर्षा ने राजस्थान की खुशवी पडियार के खिलाफ जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में हर्षा ने गुजरात की नायसा सोलंकी को हराकर आसानी से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
What's Your Reaction?






