अम्बेडकर नगर : तीन भ्रष्ट बिजलीकर्मियों पर शिकंजा, सात दिन में रिपोर्ट का आदेश, मगर कार्रवाई पर उठे सवाल

संवाददाता अम्बेडकरनगर। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अकबरपुर में तीन कर्मचारियों पर लगे गंभीर आरोपों ने विभाग में खलबली मचा दी है। अवर अभियंता अनिल कुमार बाल्मिकी, टीजी द्वितीय रवि कुमार और संविदाकर्मी संजय श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत मिलते ही अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की।
जांच की कमान अधिशासी अभियंता (विद्युत परीक्षण खंड) अकबरपुर संजय कुमार को सौंपी गई है, जबकि सहायक अभियंता (मीटर) विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला टांडा श्रीमती प्रीति सदस्य होंगी।
आदेश में पता चला है कि शिकायतकर्ता से तुरंत संपर्क कर सात कार्य दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जा सके। हालाँकि, महरूआ बिजली घोटाले के मामले में भी अधीक्षण अभियंता ने इसी तरह जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई। इससे अधीक्षण अभियंता की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
जनचर्चा है कि कहीं यह जांच भी फाइलों में दबकर न रह जाए और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का खेल न शुरू हो जाए। लोगों में यह भी चर्चा गर्म है कि क्या इस बार भ्रष्टाचार का सच सामने आएगा या फिर मामला हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
What's Your Reaction?






