अम्बेडकर नगर : कारतूस के अवैध कारोबार का खुलासा, गन हाऊस मालिक समेत तीन गिरफ्तार

Aug 16, 2025 - 22:52
 0  332
  • अवैध तरीके से बेचे जा रहे थे कारतूस, पुलिस गहन छानबीन में जुटी 

अचल वार्ता,अम्बेडकरनगर। जिले में कारतूस के अवैध कारोबार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर एक गन हाऊस मालिक और दो अन्य को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को यह बड़ी कामयाबी पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र के नेतृत्व में किया गया है।

  जानकारी के मुताबिक अवैध तरीके से बेचे जा रहे भारी मात्रा में कारतूस मामले में पुलिस अवध गन हाउस के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक अतरौलिया जिला आजमगढ़ का है जबकि दो अन्य आरोपी अंबेडकर नगर के हैं।

  बताया जाता है कि पिछले कई सालों में हजारों कारतूस अवैध दस्तावेजों पर बेचे जा रहे थे। इस घटना के खुलासे के बाद अन्य गन हाउस की भी जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार,सीओ टांडा भी मौजूद थे।

  पुलिस के अनुसार यह खुलासा स्थानीय पुलिस और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में हुआ है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र ने बताया कि अवध गन हाउस को पुलिस ने सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फर्जी दस्तावेज,लाइसेंस तैयार करने वाला वकील जो आजमगढ़ का रहने वाला है पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि अवैध कारतूस का कारोबार करने वाले लोगों का बड़ा काकस जिले में ही नहीं अन्य जनपदों में भी सक्रिय हो सकता है।

- ब्यूरो रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0