भारतीय नागरिकों पर हुए हमले को लेकर भारत ने जताई चिंता

Aug 15, 2025 - 16:03
Aug 15, 2025 - 16:12
 0  1
भारतीय नागरिकों पर हुए हमले को लेकर भारत ने जताई चिंता

नई दिल्ली। डबलिन में भारतीय नागरिकों पर हाल में हुए हमलों को लेकर गुरुवार को भारत ने आयरिश अधिकारियों और नई दिल्ली स्थित आयरलैंड दूतावास के सामने चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय दूतावास पीड़ितों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहा है।  
    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं, जैसा कि विभिन्न रिपोर्टों में देखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने आयरलैंड के अधिकारियों और नई दिल्ली में आयरलैंड के दूतावास के समक्षइस मामले को दृढ़ता से उठाया है। हमने नोट किया है कि आयरलैंड के राष्ट्रपति और उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री ने इन निंदनीय कृत्यों की सार्वजनिक रूप से निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास पीड़ितों के संपर्क में है और हर संभव सहायता मुहैया करा रहा है।
    प्रवक्ता ने कहा कि आशा है कि ये मुद्दे जल्द सुलझ जाएंगे। वहीं उन्होंने कनाडा की भी घटना का जिक्र किया और कहा कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। हमारा मिशन और हमारे वाणिज्य दूतावास समुदाय के सदस्यों के साथ संपर्क में हैं। जब भी कोई सुरक्षा संबंधी मुद्दा उठता है, हम उसे स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष उचित कार्रवाई के लिए ले जाएंगे। आयरलैंड के उप-प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ हुई हाल की घटना की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने यह बयान डबलिन में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद दिया। उन्होंने 11 अगस्त को एक्स पर अपने एक पोस्ट लिखा कि आज मैं आयरलैंड के भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मिला। मैं भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों के खिलाफ हाल के हफ्तों में हुई हिंसा और नस्लवाद की घृणित कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। मैं आयरलैंड में उनके सकारात्मक योगदान के लिए भारतीय समुदाय का धन्यवाद देता हूं। आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतने और विशेष रूप से देर रात सुनसान इलाकों से बचने की सलाह दी थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0