विराट कोहली से मिली सानिया, जेम्स का जताया आभार

लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सानिया खान ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से हुई मुलाकात के दौरान मुलाकात की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने 18 अगस्त को विराट के साथ यह तस्वीर खिंचवाई को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था, अपनों, आरामदायक जिंदगी और परिवार को पीछे छोड़ना पड़ा. लेकिन हमेशा सोचा कि एक ही जिंदगी है और अनुभव दूसरों तक बांटना चाहिए. मेरे विजन को समझने और साथ देने वालों का आभारी हूं. कोचिंग बोर्ड में शामिल करने के लिए शुक्रिया जेम्स. देखिए लॉर्ड्स में मुझे कौन मिला। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई।
खुद को बेहतर करने के लिए विराट कोहली इन दिनों लॉर्ड्स की ट्रेनिंग सुविधाओं में प्रैक्टिस में पूरा पसीना बहा रहे हैं। यह तस्वीर उसी दौरान की है। बता दें कि कोहली ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था और इस साल टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जिसमें उनके नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं।
What's Your Reaction?






