इमामाबाड़ा जवाहर अली खां में निकला शाही अमारी का जुलूस, उमड़े अज़ादार

अयोध्या। इमामबाड़ा जवाहर अली खां में बुधवार रात वक्फ बहु बेगम मकबरा के मुतवल्ली अशफाक हुसैन जिया के संयोजन में शाही अमारी का जुलूस निकाला गया। संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया।
मजलिस को मौलाना जफर अब्बास व अमारी की तकरीर शारिब अब्बास ने की। संयोजक अशफाक हुसैन जिया व अहमद जमीर सैफी ने बताया अमारी में ऊंट पर बैठकर बशीर की भूमिका में साहिल कलापुरी ने "मदीने वाले मदीना उजड़ गया सारा"पढ़ा। चचा भतीजे की बातचीत कुमैल और मंसूब ने पढ़ी।
वहीं मरसिया सिब्तेन मेंहदी श्यावर ने पढ़ा। अमारी के जूलूस में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओ की मौजूदगी थी। जूलूस में छोटे - छोटे बच्चे हाथों में दूध का गिलास लेकर व शाही अमारीयों ने करबला के दृश्य की याद दिलाई। शरबत व चाय का इंतेज़ाम जैन, शबीह, आतिफ, बाबी, तालिब, नजफ़, रज़ा व शोज़फ ने किया। जूलूस की मजलिस की पेशखानी यूसुफ आबिदी, शामिक आबिदी, शिराज ने की। अंजुमन आबादिया, गुंचा ए मज़लूमिया, हुसैनिया व मासूमिया ने नौहख्वानी की। इस मौके पर जमाल मेंहदी, जाकिर हुसैन पाशा, मुनीर आबिदी, जावेद आबिदी ,ताजीयादार अध्यक्ष हैदर मेंहदी, सचिव मोनू मिर्जा,शकील, दानिश, कामिल हसनैन,फैजी फैजाबादी , पार्षद सलमान हैदर, रिजवान हसनैन, हसन इकबाल,आसिफ रजा, जीशान हैदर, शारिब अब्बास, एजाज हैदर, नेहाल मेंहदी, गुफरान हसनैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






