भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक

अयोध्या। जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (नगर) योगानंद पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में पिछली बैठक के आवेदनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा के बाद, नए प्राप्त 09 प्रार्थना-पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें से 06 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 03 के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग और उनकी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान का आश्वासन दिया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार ने सैनिक कल्याण से संबंधित शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, उनके परिजन और विभिन्न प्रशासकीय कार्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर ओआईसी, ईसीएचएस सेल, स्टेशन मुख्यालय अयोध्या केंट के कर्नल सुनील त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, सहायक अभियंता अयोध्या विकास प्राधिकरण सुग्रीव यादव और सैनिक कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






