मित्र मंच ने मां पद्मावती के जौहर दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

Aug 27, 2025 - 16:31
Aug 28, 2025 - 09:14
 0  3
मित्र मंच ने मां पद्मावती के जौहर दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
मां पद्मावती की स्मृति में में दीपक प्रज्वलित करते मित्र मंच के लोग
  • 26 अगस्त को जलाए गए 16 हजार दीप


अयोध्या। मित्र मंच ने 26 अगस्त को मां पद्मावती के जौहर दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर मां पद्मावती की स्मृति में बुधवार की संध्या को 16 हजार दीप जलाकर उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया। मित्र मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भी दीप प्रज्वलन कर मां पद्मावती के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मित्र मंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा ने बताया कि मंच के आह्वान पर पूरे देश में एक लाख दीप जलाकर मां पद्मावती का जौहर दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त, 1303 को मां पद्मावती और सोलह हजार वीरांगनाओं ने राष्ट्र के सम्मान और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सामूहिक जौहर किया था। इतने बड़े बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उनका ऐतिहासिक योगदान गौरवशाली है और मां पद्मावती का त्याग व बलिदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दियरा स्टेट, सुल्तानपुर कादीपुर अल्देमऊ के वर्तमान राजा बृजेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि मां पद्मावती का बलिदान हिंदुओं के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी जैसे आक्रांता का डटकर मुकाबला किया और अंत में राष्ट्र के सम्मान, नारी अस्मिता, और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
कार्यक्रम में दियरा रियासत की रानी शालिनी कुमारी देवी, युवराज भुवनेश्वर प्रताप शाही, युवरानी शिल्पा सहदेव शाही, कुँवर उदयेश्वर प्रताप शाही, टिकैत प्रांजल प्रताप शाही, अयोध्या पूर्व मेयर प्रत्याशी अनीता पाठक, सेजल मिश्रा, शिखा तिवारी, मित्र मंच प्रदेश प्रभारी राजा पाठक, नरेंद्र पाठक, भाजपा युवा मोर्चा के नेता यश पाठक, आयुष पाण्डेय (कार्यालय प्रभारी, भाजपा युवा मोर्चा), उमंग पाठक, सुरेंद्र यादव, आकाश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से मित्र मंच ने समाज को अपने धर्म, संस्कृति, और ऐतिहासिक बलिदानों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0