अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर दिखा विशालकाय घड़ियाल, वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल

"अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर 10 फीट लंबा घड़ियाल दिखाई देने से सनसनी, श्रद्धालुओं में कौतूहल और डर दोनों; वन विभाग से कार्रवाई की मांग तेज।"

Aug 26, 2025 - 22:33
 0  2
अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर दिखा विशालकाय घड़ियाल, वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल
चौधरी चरण सिंह घाट पर नदी में विचरण करता घड़ियाल

अचल वार्ता,अयोध्या। राम की पैड़ी के पास सरयू नदी के चौधरी चरण सिंह घाट पर पिछले कई दिनों से एक विशालकाय घड़ियाल देखा जा रहा है। लगभग 10 फीट से अधिक लंबा यह घड़ियाल स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। सोमवार रात 9:30 बजे घड़ियाल को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने इस दुर्लभ दृश्य के फोटो और वीडियो भी बनाए।

चौधरी चरण सिंह घाट, जहां राम की पैड़ी का जल सरयू नदी में मिलता है, वहां यह घड़ियाल बार-बार देखा गया है। इसके अलावा, सरयू के अन्य घाटों पर भी इसे देखे जाने की खबरें हैं। घाट के नजदीक बने अयोध्या हॉट में ठहरने वाले श्रद्धालु इस प्राकृतिक नजारे का आनंद तो ले रहे हैं, लेकिन घड़ियाल की मौजूदगी से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों ने बीते दिनों वन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि घड़ियाल की मौजूदगी से उनकी जान को खतरा हो सकता है, खासकर जब श्रद्धालु सरयू में स्नान के लिए आते हैं।

हालांकि, अभी तक घड़ियाल से किसी को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग और श्रद्धालु वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

स्थानीय लोगों की मांग: वन विभाग इस मामले में गंभीरता दिखाए और घड़ियाल को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था करे।

अयोध्या प्रशासन और वन विभाग से इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो और रामनगरी का आध्यात्मिक माहौल बना रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0