तिरंगा यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्केटर्स और बाइकर्स सम्मानित

Aug 27, 2025 - 17:06
 0  1
तिरंगा यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्केटर्स और बाइकर्स सम्मानित
तिलक हाल में प्रमाण-पत्र के साथ बाइकर्स दल के सदस्यों व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी।

अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को रामनगरी में 108 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ आयोजित तिरंगा यात्रा में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्केटर्स और बाइकर्स दल के सदस्यों को सम्मानित किया गया। नगर निगम सभागार में आयोजित समारोह में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने इन युवाओं को प्रमाण पत्र देकर उनकी कला की सराहना की।
महापौर ने कहा कि स्केटिंग और बाइकिंग के माध्यम से अयोध्या के युवाओं ने जो प्रदर्शन किया, वह अविस्मरणीय और प्रेरणादायक था। उन्होंने जोर देकर कहा कि अयोध्या के युवाओं के हुनर को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलनी चाहिए। समारोह में शशांक त्रिपाठी और हिमांशु के नेतृत्व में 15-15 स्केटर्स और बाइकर्स उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्षद जय नारायण सिंह रिंकू, विशाल पाल, अनुज दास, बृजेंद्र बहादुर सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, अमित गुप्त, सुफियान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0