अयोध्या: मवई ब्लॉक में आधार सेंटर खुलने से दूर होंगीं दुश्वारियाँ : रामचंद्र यादव
अयोध्या के मवई ब्लॉक में आधार संशोधन केंद्र का उद्घाटन रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने किया। अब ग्रामीणों को आधार अपडेट व नए आधार बनाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय की बचत होगी। कार्यक्रम में कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मवई अयोध्या अचल वार्ता। अयोध्या जनपद के रूदौली विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक मवई में आधार संशोधन केंद्र खुलने से मवई इलाके के ग्रामीणों को भाग दौड़ से मुक्ति मिलेंगी और समय की बचत होंगीं उक्त बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने आज मवई ब्लॉक में आधार सेंटर केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद कही, ज्ञात हो कि पिछले दिनों विधायक ने रुदौली ब्लॉक में भी आधार संशोधन केंद्र का उद्घाटन किया है, CHC के स्टेट हेड ने बताया जब कि केंद्र पर नया आधार बनेगा तथा संशोधन की सुविधा उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर बी. डी. ओ. भावना यादव, गन्ना चीनी मिल चेयरमैन निर्मल शर्मा, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रुदौली राम प्रेस यादव, कुलदीप मौर्या, महेश यादव, राम लखन गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






