रेतिया अर्बन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 202 मरीजों की जांच

Aug 28, 2025 - 17:31
 0  0
रेतिया अर्बन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 202 मरीजों की जांच
रेतिया में आयोजित शिविर में मौजूद चिकित्सक व मरीज

अयोध्या। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार रेतिया अर्बन में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस प्रोग्राम और संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए एक स्वास्थ्य/फीवर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन पार्षद अमर निषाद ने किया।
कैंप का संचालन अर्बन नोडल डॉ. बी.पी. त्रिपाठी, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, और जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद के नेतृत्व में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया की हेल्थ टीम द्वारा किया गया। कैंप में बुखार के मरीजों की जांच और दवा वितरण किया गया। डॉ. एस.एस. खान और डॉ. सबा जमाल ने ओपीडी संचालित की, जबकि फार्मासिस्ट नीरज पांडे, पीयूष गौड़, लैब टेक्नीशियन अभिनव पांडे, सपोर्ट स्टाफ सरला तिवारी, आशा ज्योति निषाद और बबली निषाद ने सहयोग किया।
डॉ. अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मलेरिया निरीक्षक अनवर खान और आलोक शुक्ला ने स्रोत विनष्टीकरण और जन जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस और अन्य संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। कैंप में कुल 202 मरीजों की ओपीडी हुई, जिसमें डेंगू के लिए 61, मलेरिया के लिए 74 और हेपेटाइटिस के लिए 70 जांचें की गईं।
यह कैंप संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0