अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों और विकास कार्यों की समीक्षा, मंडलायुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अचल वार्ता ,अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंडलायुक्त ने उप निदेशक पर्यटन को निर्देश दिए कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विविध टूरिस्ट पैकेज तैयार किए जाएं, ताकि अयोध्या के अन्य विकसित स्थलों की जानकारी भी पर्यटकों तक पहुंच सके।
बैठक में पूर्व की बैठकों के अनुपालन और अनुमोदित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि वशिष्ठ कुण्ड स्थित वशिष्ठ भवन को अयोध्या विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया जाए और ब्रहस्पति कुण्ड का निर्माण कार्य सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किया जाए। साथ ही, गुप्तारघाट पर निर्माणाधीन पार्क, फूड प्लाजा और पार्किंग का संचालन नगर निगम द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उप निदेशक पर्यटन को पूर्ण हो चुके कार्यों को शीघ्र हस्तगत करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रस्तुत नवीन प्रस्तावों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप निदेशक पर्यटन सहित संबंधित विभागों और कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






