अयोध्या: डाकघर का सर्वर डाउन - लोगों के काम बाधित, पोस्टमैन बना ऑफिस का बाबू , ग्राहकों पर ग़ालिब कर रहा रौब

Aug 25, 2025 - 14:32
Aug 25, 2025 - 20:54
 0  4
अयोध्या: डाकघर का सर्वर डाउन - लोगों के काम बाधित, पोस्टमैन बना ऑफिस का बाबू , ग्राहकों पर ग़ालिब कर रहा रौब

अचल वार्ता, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित उप डाकघर पर सर्वर समस्या के चलते लोगों का कार्य पूरी तरह से विवादित हो गया है। वहीं दूसरी ओर पोस्टमैन का काम देख रहे युवक द्वारा पोस्ट ऑफिस पहुंचने वाले लोगों से अभद्रता किए जाने की भी बात सामने आई है।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में उप डाकघर स्थित है। जहां बीते शनिवार से लोगों का कार्य पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। कार्य बाधित होने का कारण डाक कर्मी सर्वर डाउन होना बता रहे हैं। सोमवार को करीब 1:30 बजे पोस्ट ऑफिस पर दर्जनों लोगों की भीड़ डाक संबंधी कार्य निपटाने के लिए लगी हुई थी। इसी बीच लोगों की भीड़ देख पोस्टमैन पद पर तैनात जोक डाकघर में लिपिक का काम देख रहा है, डाककर्मी संदीप कुमार आपा खो बैठा और वह पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों से अभद्रता करने लगा। जिसको लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की।

 मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की शिकायत इंस्पेक्टर अमित कुमार से की। सब पोस्टमास्टर आर के यादव ने बताया कि विगत शनिवार से यह समस्या चल रही है जिसके चलते ऑनलाइन रजिस्ट्री सहित समस्त कार्य बाधित हो गया है।

  जिले के विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे जिले के लगभग सभी पोस्ट ऑफिस में सरवर डाउन होने के चलते यह समस्या आ गई है उन्होंने बताया कि मामला विभाग के उच्याधिकारियों के संज्ञान में है। जल्दी ही समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0