आंबेडकर नगर : ADO पंचायत साहब की हुई धुलाई , सचिवो ने किया ‘फेस वॉश’ पब्लिक पैकेज में

अचल वार्ता , अंबेडकरनगर I पंचायत विभाग के ADO पंचायत साहब का "अफसरी रौब" आखिरकार सोमवार को डवाकरा हाल की चारदीवारी में घुटनों पर आ गया।
आरोप है कि साहब, मीटिंग में विकास योजनाओ पर कम और सचिवो पर "विशेष ध्यान" देते थे। यही "स्पेशल पैकेज" भारी पड़ गया।बैठक खत्म होते ही एक महिला सचिव ने "बजट पास" की तरह एक जोरदार थप्पड़ , चप्पल पास कर दिया। इसके बाद सचिवों ने जैसे ‘कलेक्टिव स्कीम’ लागू कर दी — हाथापाई, धक्का-मुक्की और "आवश्यक धुनाई" का टेंडर मौके पर ही निपटा दिया गया।
डवाकरा हाल में कुछ देर तक अफसर–सचिव भिड़ंत का दृश्य ऐसा लग रहा था मानो WWE का लाइव शो चल रहा हो और टिकट फ्री में बंटे हों।
जनता बोली: " साहब कल ऑफिस में किस मुंह से बैठेंगे, ये तो अब आईने से पूछना पड़ेगा!"
अंदर खाने की खबर
खबर तो यह है कि सचिवों के किसी बाहरी समर्थक ने योजनाबद्ध तरीके से इस मनोरंजक कार्यक्रम को अंजाम दिया है उसकी मंजिल जिले के कई बड़े अधिकारियों के साथ इसी तरह के रंगारंग कार्यक्रम करने के है।
अंत में
अब देखना यह है कि साहब की कुर्सी बचेगी या थप्पड़ों और चप्पलों की गूंज में ‘विकास’ की नई स्कीम लांच होगी।
What's Your Reaction?






